लाइव स्ट्रीमिंग से हो रहे मां दंतेश्वरी के दर्शन
नवरात्रि से पहले हुई शुरुआत
शैलेन्द्र ठाकुर। दंतेवाड़ा
अब देश-विदेश में घर बैठे ही श्रद्धालु शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर में रोजाना होने वाली आरती देख पाएंगे। टेंपल कमेटी ने इसकी लाइव स्ट्रीमिंग नवरात्रि से पहले शुरू कर दी है। श्रद्धालु https://maadanteshwari.in पर क्लिक कर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। सिर्फ नवरात्रि ही नहीं बल्कि पूरे साल भर यह लाइव प्रसारण जारी रहेगा। सुबह साढ़े 7 बजे से शाम 7 बजे तक इंटरनेट के जरिये लोग मोबाइल या कंप्यूटर पर कभी भी इसे देख सकते हैं। हाल ही में टेंपल कमेटी की बैठक में सचिव व एसडीएम जयंत नाहटा ने इस नई व्यवस्था के बारे में बताया था। फिलहाल प्रसारण शुरू कर टेस्टिंग की जा रही है, ताकि जरूरी सुधार किया जा सके।
4 कैमरों से प्रसारण
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मुख्य रूप से 4 कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। जिनमे से एक गर्भगृह पर फोकस किया गया है। इसके अलावा महामंडप, भैरव मंडप समेत मंदिर के प्रवेश द्वार का नजारा भी इस अवधि में लाइव दिखेगा।
मंदिर की कीर्ति देश-विदेश में
दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर को 52 वां शक्तिपीठ माना जाता है। इसके बारे में प्रचलित दंतकथा के अनुसार भगवान शंकरजी का मोह भंग करने विष्णु जी ने सुदर्शन चक्र से माता सती की मृत के देह के कई टुकड़े कर दिए। दंतेवाड़ा में सती के दांत गिरे, जिसकी वजह से इस क्षेत्र का नाम दंतेवाड़ा और यहां विराजित देवी का नाम दंतेश्वरी प्रचलित हुआ। केंद्रीय पुरातत्व विभाग के दस्तावेजों के अनुसार मंदिर निर्माण का काल मंदिर की स्थापना काल 11 वी -12 वी शताब्दी का होना अनुमानित है। दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार वारंगल के काकतीय नरेश रुद्रप्रताप देव के भाई अन्नमदेव ने 14 वीं शताब्दी में कराया था.