व्यंग्य कॉलम ‘शब्द बाण’ को सराहा अतिथियों ने
माधव सेवा समिति ने किया नारद जयंती का आयोजन
जिले के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान
बस्तर अपडेट। दंतेवाड़ा
सूचना तंत्र के जनक व सृष्टि के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद मुनि की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को जिला ग्रंथालय में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से पत्रकार शामिल हुए।
इस मौके पर उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए वर्ष 2025 के पत्रकारिता सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र ठाकुर को सम्मानित किया गया। लगभग 23 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के अलावा अपने व्यंग्य कॉलम ‘शब्द बाण’ के जरिए विसंगतियों पर कड़ा प्रहार करने की शैली के लिए वक्ताओं ने सराहा। समिति ने फिक्शन नॉवेल लेखन के लिए जिले के किरंदुल निवासी युवा लेखक दक्ष सक्सेना को भी सम्मानित किया।
साथ ही माधव सेवा समिति ने जिले भर से आए सभी कलमकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
देवर्षि नारद का हुआ पूजन
श्री माधव सेवा समिति द्वारा जिले में नारद जयंती का यह 5 वाँ वर्ष है । हर वर्ष की भांति इस साल भी श्री माधव सेवा समिति आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अरविंद मिश्रा, मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा सीएमएचओ डॉ अजय कुमार रामटेके, कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष, महापात्र विशेष अतिथि वाय वी राघवेलु महाप्रबंधक एएमएनएस, डॉ. रामचंद्रन, तेज प्रकाश, आजाद सक्सेना ने देवर्षि नारद मुनि के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
दक्षिण बस्तर की पत्रकारिता को सराहा
रायपुर से पधारे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरविंद मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सृष्टि के पहले पत्रकार के रूप में देवर्षि नारद मुनि को जाना जाता है। उन्होंने अपने जीवन में सूचनाओं का जो भी आदान प्रदान किया, वो हमेशा लोगों के हित को ध्यान रखते हुए किया।उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। श्री मिश्र ने कहा कि बस्तर के पत्रकार बेहद जोखिम भरी पत्रकारिता करते हैं। पद्म विभूषण से यहां के पत्रकारों को भी उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाने की मांग उन्होंने उठाई। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव, बिनोद सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, संतोष चौहान, बप्पी राय, अर्जुन पांडेय, आजाद सक्सेना समेत कई अन्य पत्रकार साथियों ने महर्षि नारद मुनि की जीवनी पर प्रकाश डाला और अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत कैसे और किन परिस्थितियों में की, इस पर विस्तार से अपनी बात रखी। बस्तर में पत्रकारिता कितनी चुनौती भरी है, इस मर्म को भी साझा किया। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष आजाद सक्सेना एवं बप्पी राय भी उपस्थित थे। इस खास मौके पर माधव सेवा समिति के सचिव मिश्रीलाल झाड़े, कोषाध्यक्ष कैलाश सोनी, फगनुराम वेक, अतुल सिंह, हरिश प्रताप सिंह। समाजसेवी महेंद्र नायक, सुरजीत सिंह, कमलेश नाग, रेखराम साहू, रितेश गुप्ता, विमल दीक्षित, अंकुर भदौरिया एवं अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित थे।