निर्माण से पहले चल रहा सर्वे
बार-बार फाटक बंद होने की समस्या से मिलेगी राहत
बस्तर अपडेट। दंतेवाड़ा
जिला मुख्यालय के आंवराभाटा रेल्वे क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। निर्माण कार्य से पहले सर्वे की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गयी है। एनएच 163 ए में यह ओव्हर ब्रिज बनाया जाना है। इस ओवरब्रिज की जद में आने वाली परिसंपत्तियों की शिफ्टिंग, व्यवस्थापन के लिए जिला प्रशासन ने एक समिति गठित की है। यह समिति रेल्वे फाटक के दोनों छोर पर 6-6 सौ मीटर लंबाई तक सड़क के दोनों तरफ 16-16 मीटर तक की चौड़ाई में प्रभावित होने वाले वृक्षों की कटाई, विद्युत खंबे, पीएचई पाईप लाईन, नगर पालिका पाईप लाईन, शिफ्टिंग एवं प्रभावित भवन तथा बाउंड्रीवाल का प्राक्कलन तैयार करेगी। समिति में एसडीएम लोकांश एल्मा, पीएचई के ईई निखिल कंवर, एसडीओ दंतेवाड़ा पीडब्ल्यूडी एमके भौर्या, एसडीओ गीदम द्रोपदी ठाकुर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुजुर, क्रेडा के सहायक अभियंता रविकांत भारद्वाज व सीएमओ नगर पालिका वी. के. एस. पालदास शामिल किये गए हैं।
एनएच डिवीजन को सौंपेंगे रिपोर्ट
पेड़, बिजली खंबे, पाईप लाईन और प्रभावित भवनों का सर्वे कर समिति राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन को सौंपेगी। ओवरब्रिज एनएच-163 ए में बनाया जाना है,इसीलिए यह निर्माण कार्य एनएच डिवीजन व रेल्वे मिलकर करेंगे। रेल्वे लाइन के ऊपर का हिस्सा रेल्वे स्वयं बनाएगा।
- अंडरब्रिज से चलता रहेगा ट्रैफिक
जब तक रेल्वे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलेगा, दो पहिया व चारपहिया वाहन नए बने अंडरब्रिज से होकर चलते रहेंगे। इसके लिए टेकनार चौक से बालपेट चौक तक कुल 1200 मीटर लंबाई का एप्रोच रोड बनकर तैयार हो चुका है।