जय कन्हैया लाल की… यादव समाज का भव्य आयोजन

यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
बाइक रैली व शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

दंतेवाड़ा / बस्तरिया राउत, रावत, यादव समाज ने जिले में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया। जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन नगर के मेंडका डोबरा मैदान में आयोजित हुआ। जहां भगवान श्रीकृष्ण व मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की गई। ·समाज ने नगर में भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा भी निकाली। इसमें भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। झांकी के नगर भ्रमण उपरांत मेंडका डोबरा मैदान के मंच पर सभा का आयोजन किया गया। अतिथियों व समाज प्रमुखों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मंच संचालन सुरेश कुमार नाग ने किया। इस अवसर पर मां दंतेश्वरी मन्दिर के सहायक पुजारी परमेश्वर नाथ जिया, दिव्य जीवन संघ गुमरगुंडा आश्रम प्रमुख स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, महादेव नेताम जिलाध्यक्ष कोया समाज, यादव समाज जिलाध्यक्ष बुलुराम यादव, उपाध्यक्ष रमेश यादव, चरण सिंह यादव, सचिव सारतिक यादव, संरक्षक घीनुराम यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष गणेश यादव, अधिवक्ता हरिलाल डेगल, सत्यनारायण सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष धाकड़ समाज, दंतेश्वरी यादव, मानबती यादव, बीरबल सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर समेत समस्त राउत समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण, धाकड़ समाज, कलार समाज, हल्बा समाज, 18 मूल बस्तरिया समाज, कोया समाज, पिछड़ा वर्ग समाज के पदाधिकारी समेत यादव समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...