पालिका ने नहीं सुनी, पार्षद खुद उतरे नाली की सफाई करने
बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
नगर पालिका दंतेवाड़ा के अमले ने जब बार-बार की शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नही लिया, तो वार्ड क्रमांक 8 के युवा पार्षद चंदन सिंह ध्रुव स्वयं फावड़ा, कुदाली लेकर यह काम करने उतर पड़े। व्यस्ततम बालपेट चौक पर बरसाती व गंदे पानी की निकासी की यह समस्या बरसों से यथावत है। पीडब्ल्यूडी व पालिका ने इस जगह पर नाली व सड़क के आर-पार पानी निकासी के लिए छोटा डक्ट कलवर्ट बनवाया हुआ है, जो तकनीकी खामी की वजह से फेल हो चुका है। अब हर साल बालपेट चौक में बरसात का पानी सड़क पर भर आता है। इसी चौक से होकर रेल्वे स्टेशन की तरफ का रास्ता जाता है। इस जगह पर पानी भरा रहने पर लोगों के ऊपर पानी के छींटे तो पड़ते ही हैं, हादसों की आशंका बनी रहती है। बुधवार की देर शाम युवा पार्षद चंदन ध्रुव ने अकेले की फावड़ा लेकर सड़क का पानी निकालने की कोशिश शुरू कर दी।
एनएच का हिस्सा होने पर भी सुधार नहीं
एनएच-163 A घोषित होने के बावजूद गीदम के हारम से दंतेवाड़ा के बीच की इस सड़क पर नाली-निकासी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। पूर्व में यहां पीडब्ल्यूडी ने मेनरोड किनारे आधी-अधूरी नाली बनवाई थी।
इस समस्या का स्थायी समाधान करने में न तो पीडब्ल्यूडी रुचि ले रहा है, और न ही नगर पालिका।