बिंजाम में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, 2 रात तक लहराता रहा ध्वज

अपनी लापरवाही का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने की कोशिश कर रहा सचिव

दंतेवाड़ा/ गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिंजाम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान का मामला सामने आया है। गांव की देव गुड़ी में ग्राम पंचायत की ओर से 15 अगस्त को तिरंगा फहराया गया था, जिसे सूर्यास्त से पहले नहीं उतारा गया। दो दिन तक राष्ट्रीय ध्वज ऐसे ही स्तम्भ पर लगा रहा। तीसरे दिन गांव के जागरूक नागरिकों ने इसे देखकर पंचायत सचिव शब्बीर अहमद रिज़वी, गीदम जनपद पंचायत सीईओ कृपेन्द्र तिवारी, गीदम एसडीएम अभिषेक तिवारी को फोन पर जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को इसकी जानकारी दी गई। कलेक्टर के जवाब तलब करने पर हड़बड़ाए सचिव व जनपद सीईओ ने 17 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 10 बजे पहुंचकर ग्रामीणों से ध्वज उतरवाया। इसके बाद अफसरों को गुमराह करते हुए गलत जानकारी दी कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही ध्वज ससम्मान उतरवा लिया गया था। ग्रामीणों ने आपसी विवाद की वजह से यह भ्रामक जानकारी प्रसारित की। जबकि बिंजाम के पूर्व सरपंच मानसिंह नेताम और बसपा के उम्मीदवार रहे केशव नेताम ने पंचायत सचिव शब्बीर के इस दावे को सरासर झूठ करार दिया है। केशव नेताम ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को 17 अगस्त की सुबह उन्होंने खुद ध्वज स्तम्भ पर लटका हुआ पाया था। इसके बाद अपर कलेक्टर, जनपद सीईओ समेत अन्य अफसरों को फोन कर सूचित करने का प्रयास भी उन्होंने किया। लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पंचायत सचिव व जनपद सीईओ पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज करने के लिए कलेक्टर से लिखित शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *