ओपी के साथ फोटो सेशन को आतुर दिखे जवान से लेकर बुजुर्ग भाजपाई
वित्त मंत्री व पूर्व कलेक्टर का दिखा जबरदस्त क्रेज
Bastar Update @ Dantewada
चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने दंतेवाड़ा पहुंचे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी का क्रेज किसी फिल्म स्टार से कम नहीं दिखा। युथ आइकन बन चुके ओपी को कार्यकर्ताओं ने हाथों-हाथ लिया। न सिर्फ महिला कार्यकर्ताएं, बल्कि युवा से लेकर बुजुर्ग कार्यकर्ता तक ओपी के साथ फोटो सेशन और सेल्फी खिंचवाने को आतुर दिखे। भाजपा दफ्तर में आते ही फ़ोटो सेशन का सिलसिला इतना ज्यादा चला कि बैठक लेने के तुरंत बाद ओपी को बंद कमरे में वन टू वन मुलाकात कर चुनाव संबंधी तैयारियों पर चर्चा करना पड़ा। वापस रवाना होते वक्त भी ओपी को फ़ोटो सेशन के लिए फिर से कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। पूर्व में दंतेवाड़ा में कलेक्टरी कर चुके ओपी की लोकप्रियता का यह आलम देखकर लोग हैरत में पड़ गए।
दरअसल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी पीएम मोदी की सभा मे शामिल होने पड़ोसी जिले के आमाबाल गांव आए थे, जहां से वे हेलीकाप्टर द्वारा दंतेवाड़ा पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया | भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को चुनावी टिप्स दिये | ओपी ने भाजपा कार्यालय में दंतेवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की | भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी सक्रिय राजनीति में आने से पहले जब दंतेवाड़ा कलेक्टर थे, तो उनके कार्यकाल में दंतेवाड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए। गीदम के जावंगा का एजुकेशन सिटी की सराहना भारत ही नहीं पूरे विश्व में होती है | ओपी के प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी मौजूद थे।