मध्यान्ह भोजन व आंगनबाड़ी में बच्चों का खाना पकाने को नहीं मिल रहा पेयजल
बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा से लगे भैरमबंद पटेलपारा में पिछले 5 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। 19 जुलाई को पेड़ गिरने से बिजली खंभा टूटने के बाद से यह समस्या आई है, लेकिन अब तक लाइन सुधारने यहां बिजली विभाग की टीम नहीं पहुंची है।
5 दिनों से बिजली बंद रहने से ग्रामीणों को बारिश के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल रहने से यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र व प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन पकाने व पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां लगे बोरवेल ठप पड़े हुए हैं। स्थानीय निवासी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद पांचवें दिन तक टीम लाइन सुधारने यहां नहीं पहुंची है। टूटे हुए खम्भे के तार जमीन पर गिरे पड़े हैं।