तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई के दौरान ही मिली उपलब्धि
बस्तर अपडेट/ दंतेवाड़ा
शासकीय दंतेश्वरी पीजी कॉलेज दंतेवाड़ा में एमए इतिहास की छात्रा आकृति देवांगन ने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट क्वालीफाई कर नया कीर्तिमान गढ़ा है। खास बात यह है कि गीदम निवासी गणपत देवांगन-जानकी देवांगन की पुत्री आकृति ने एमए तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई के दौरान ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। इशासकीय दंतेश्वरी पीजी कॉलेज दंतेवाड़ा में एमए इतिहास की छात्रा आकृति देवांगन ने राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट क्वालीफाई कर नया कीर्तिमान गढ़ा है। खास बात यह है कि गीदम निवासी गणपत देवांगन-जानकी देवांगन की पुत्री आकृति ने एमए तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई के दौरान ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है। महाविद्यालय की इतिहास विभागाध्यक्ष व शोध केंद्र की डॉ शिखा सरकार के मार्गदर्शन व अतिथि शिक्षक इतिहास विभागाध्यक्ष व शोध केंद्र की डॉ शिखा सरकार, अतिथि शिक्षक परिवेश बर्मन व दुर्गेश नेताम के मार्गदर्शन में तैयारी कर सफलता हासिल की। आकृति ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राध्यापकों व अपने माता- पिता की प्रेरणा को दिया है। ज्ञात हो कि शासकीय दंतेश्वरी पीजी कॉलेज में कुछ साल पहले ही इतिहास विभाग में शोध केंद्र शुरू हुआ है। इस केंद्र में विश्वविद्यालय का पीएचडी रजिस्ट्रेशन भी अब होने लगा है।
इसके पहले भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के एक छात्र ने इसी केंद्र के मागदर्शन में यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है।