भोपाल पटनम में लगा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला

भोपाल पटनम में लगा आयुष्मान स्वास्थ्य मेला

आयुष्मान भवः अभियान

147 मरीजों का किया गया उपचार, 21 को मिला आयुष्मान कार्ड

Bastar Update/ बीजापुर   

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर डॉ अजय रामटेके के नेतृत्व में आयुष्मान भव: अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपट्टनम में आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया ।इस मेले में कुल 140 बच्चों बुजुर्गों और स्त्री- पुरुष मरीज़ों को स्वास्थ्य जांच और उपचार मुहैया करवाई गई।

स्वास्थ्य मेला आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अजय रामटेके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर विकास गवेल, जिला चिकित्सालय बीजापुर से स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर बारगजे गणेश, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंगेश मस्के, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित तामस्कर समेत स्थानीय स्तर पर उपस्थित डाक्टरों द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवायें दी गई।

जिला सहायक नोडल अधिकारी नीलकण्ठ जोशी ने बताया कि जन सामान्य के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ 13 सितंबर को देश के राष्ट्रपति द्वारा किया गया है, जिसमें सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चरणबद्ध रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों, प्राथमिक स्वा केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित दिवसों पर 17 सितंबर से आयुष्मान आपके द्वार और आयुष्मान मेला व 2 अक्टूबर को ग्राम एवं वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाना है।
आयुष्मान भव: अभियान अगले माह 31 दिसंबर तक चलाया जाना है तथा इस दौरान सभी सीएचसी और एचडब्ल्यूसी स्तर पर सप्ताह वार अलग अलग थीम पर स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें गैर संचारी रोग, टीबी, कुष्ठ, शिशु एवं मातृत्व स्वास्थ्य, नाक कान गला, शल्य, अस्थिरोग, नेत्र आदि रोगों के स्क्रीनिंग जांच उपचार के अलावा जीवित अंग दान पंजीयन शामिल हैं। आयुष्मान मेला में 21 पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया और 47 हितग्राहियों का आभा आईडी कार्ड भी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *