मां के नाम पौधा रोपा विधायक चैतराम ने

  1. पौधे लगाने के साथ ही ग्रामीण पौधे की समुचित देखरेख भी करें- अटामी

बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा

एक पेड़ मां के नाम” थीम पर चल रहे वृक्षारोपण महाभियान में विधायक चैतराम अटामी ने गृह ग्राम कासोली में अपनी माताजी के नाम पौधा रोपकर लोगों को प्रेरित किया। गीदम ब्लॉक के ग्राम कासोली में वन महोत्सव के तहत ग्राम देवगुड़ी क्षेत्र में वृक्षारोपण महा अभियान की शुरुआत की गयी। इस मौके जिला पंचायत सदस्य संगीता नेताम, जनपद अध्यक्ष अन्ति वेक, डीआईजी कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीएम जयंत नाहटा समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने देवगुड़ी परिसर में नारियल के पौधों का रोपण किया।
इस मौके पर विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ थीम पर पौधे लगाए जा रहे है। दंतेवाड़ा जिले में भी इसी अभियान के तारतम्य में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम छात्रावासों, स्कूलों,घरों में भी पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित, संवर्धित किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने पुत्र-पुत्री एवं परिजनों के जन्मदिवस पर भी अवश्य पौधे लगाएं।

हर घर 5 पौधे रोपने का संकल्प

ग्राम कासोली के हर घर में 5 पेड़ बांस, आम, कटहल, मुनगा, नारियल के पौधे लगाये जाने का संकल्प किया गया है। विधायक अटामी की प्रेरणा से ग्रामीणों ने तय किया कि ना केवल पौधे लगाए जाएंगे, बल्कि इनकी लगातार निगरानी भी की जायेगी। इसके अलावा ग्राम के नव-निर्मित तालाब किनारों में सफाई और श्रमदान करके ग्रामीण वृक्षारोपण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...