कहा- पढ़-लिख कर क्षेत्र का मान बढ़ाएं
विधायक ने नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी
बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
विधायक चैतराम अटामी ने बालूद और गीदम में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों में पहुंचकर नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया। शाला प्रवेशोत्सव को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया | कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,लड्डू खिलाकर,पुस्तक,गणवेश देकर विधायक अटामी व अतिथियों ने उनका स्वागत किया | विधायक अटामी ने वृक्षारोपण एवं छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया। कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिपं सदस्य रामू नेताम भी मौजूद थे।
विधायक अटामी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिदिन समय पर स्कूल आना, शाला परिसर में साफ़ सफाई रखना व पढ़ लिखकर दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन करना है। लक्ष्य निर्धारित कर खूब मन लगा पढ़ें। डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर, वैज्ञानिक इत्यादि बन कर अपने जिले व माता पिता का नाम रोशन कर गौरवान्वित करें।
विधायक ने पालकों से भी बच्चों को समय पर प्रतिदिन शाला भेजने हेतु आग्रह करते हुए कहा कि सरकार छात्र छात्राओं के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर व सुगम बनाने संकल्प और लक्ष्य के साथ प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार कैसे भारत को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाया जाए, इस पर लगातार कार्य कर रही है। हमारी सरकार के एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कालेज और विभिन्न शैक्षणिक संस्थाए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होते हुए विश्व पटल पर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी है। इन सभी प्रयासों के कारण ही आज दंतेवाड़ा जिले जैसे संवेदनशील जिले के छात्रों का चयन आईएएस, आईपीएस, आईएफएस सेवाओं में हो रहा है।