वर्तमान राजनीति के चाणक्य अमित शाह दिखाएंगे परिवर्तन रथ को हरी झंडी
माँ दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर होगी चुनावी अभियान की शुरुआत
दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ मंगलवार 12 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शक्ति पीठ माँ दंतेश्वरी मन्दिर के सामने से शुरू होगी। वर्तमान भारतीय राजनीति के चाणक्य व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस मौके पर शाह हाई स्कूल मैदान में होने वाली विशाल जन सभा में भूपेश बघेल की सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फेंकने का शंखनाद भी करेंगे। इस विशाल जन सभा की तैयारी के लिए भाजपा के दिग्गज नेता भी जुटे हुए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए राज्य पुलिस व केंद्रीय एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री शाह के अलावा प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता, कोर कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।