प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना से समृद्ध होगा दंतेवाड़ा

  • प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना में दंतेवाड़ा भी शामिल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ
  • छत्तीसगढ़ के कोरबा, जशपुर व दंतेवाड़ा जिले का हुआ चयन

शैलेन्द्र ठाकुर @ Bastar Update.com
दंतेवाड़ा । उन्नत कृषि व तकनीकी के अनुप्रयोग को शत-प्रतिशत किसानों तक पहुंचाने प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना की शुरुआत हो रही है। 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को विधिवत लांच करेंगे। इस योजना में देश के अन्य आकांक्षी जिलों के साथ ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, जशपुर व कोरबा जिले का चयन किया गया है, जहां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना चलाई जाएगी। योजना के शुभारंभ के लिए इन जिलों से भी अधिकारियों को नई दिल्ली बुलवाया गया है।
क्या है उद्देश्य?
इस योजना के जरिये 8 विभाग मिलकर 119 योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाएंगे। इनमें कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, जिला पंचायत, कृषि विज्ञान केंद्र शामिल हैं, जो शासन व कृषकों के बीच की खाई को पाटने का कार्य करेंगे।

जैविक जिले के तौर पर बन चुकी पहचान
दंतेवाड़ा जिला करीब दशक भर से पूर्णतः जैविक कृषि जिला बनने की ओर अग्रसर है। जिले में जैविक किसानों के प्रमाणन का काम भी लगभग पूर्णता की ओर है। उप संचालक कृषि सूरज कुमार पंसारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना में शामिल होने से किसानों को सिंचाई सुविधाएं, फसल ऋण, बाजार उपलब्ध करवाने से लेकर तमाम अन्य सुविधाएं भी आसानी से मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेताजी फड़ पर, गार्ड चौकसी पर… (शब्द बाण-108)

नेताजी फड़ पर, गार्ड चौकसी पर… (शब्द बाण-108)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण (भाग-108) 2 नवम्बर 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा नेताजी फड़ पर, गार्ड पहरे पर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बड़ा...