बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
शक्तिपीठ माँ दंतेश्वरी मन्दिर में बुधवार को दानपेटियां खोलकर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई राशि की गणना की गई। प्रधान पुजारी हरेन्द्रनाथ जिया, टेंपल एस्टेट कमेटी सचिव व एसडीएम शिवनाथ बघेल, व्यवस्थापक व तहसीलदार हुलेश्वर नाथ खूंटे की मौजूदगी में मुहरबन्द दान पेटियां खोली गई।
दान राशि की गणना के दौरान क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा भी पहुंचीं।
इस बार कुल 15 लाख 80 हजार 850 रुपए मिले। दान राशि की गिनती में मन्दिर के सेवादार, मांझी मुखिया व टेम्पल कमेटी से जुड़े लोग व विभागीय कर्मचारी भी शामिल रहे।
इस बार भक्तों द्वारा देवी को लिखी गई अर्जी, चिट्ठियों की संख्या काफी कम थी।