अपने ही गोलपोस्ट पर गोल दाग रहे भाजपाई.. ( शब्द बाण- 109)

अपने ही गोलपोस्ट पर गोल दाग रहे भाजपाई.. ( शब्द बाण- 109)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण (भाग-109)

9 नवम्बर 2025

शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा

आत्मघाती गोल दाग रहे भाजपाई
सत्ता में आने के बाद भी दक्षिण-पश्चिम बस्तर में भाजपा के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। डबल इंजन सरकार की स्पीड कम होने और धक्का प्लेट बन जाने की बात मीडिया में कहने वाले एक लोकल नेता को तो पार्टी जिलाध्यक्ष ने अनुशासनहीनता का नोटिस थमाकर शांत कर दिया है। लेकिन पार्टी के ‘कामकाजी’ नेताओं व कार्यकर्ताओं के ‘असंतोष’ को ‘संतोष’ पूरी तरह मैनेज नहीं कर पा रहे हैं।

इधर, तीनों ही जिलों में जमीन खरीद-फरोख्त से लेकर हेराफेरी, अवैध कब्जा के आरोप भाजपा पर लगाते विपक्षी पार्टी कांग्रेस आक्रामक हो गयी है। सुकमा जिले में जुआ खेलते धरे गए नेताओं के बाद एक ही जमीन को दो अलग-अलग पार्टी को बेचने का मसला हो, या फिर दंतेवाड़ा में सरकारी जमीन पर कब्जे की खबर के बाद पत्रकार को धमकाने का मामला हो, या फिर इंद्रावती पार नक्सल पीड़ित ग्रामीणों की जमीन उद्योगपति के नाम चढ़ने की बात हो, सारे मामलों में कांग्रेस को आक्रामक होने का अच्छा खासा मुद्दा मिल गया है।
कुल मिलाकर भाजपाई फुटबॉल मैच की तरह अपने ही गोल पोस्ट में आत्मघाती गोल दागते दिख रहे हैं। ज्योतिष के हिसाब से देखें तो सरकार के ढाई साल वाले कार्यकाल में शनि की अढ़ैया या फिर काल सर्प दोष जैसी स्थिति बन रही है, जिसमें राहु-केतु जैसे क्रूर ग्रहों की सीध में बाकी सारे ग्रह आ गए हैं। जल्द ही इस दोष का निवारण नहीं हुआ, तो अढ़ैया के साढ़े साती में बदलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
———–
मसिजीवी बनाम एसीजीवी
एक समय था जब पत्रकार लोग मसि यानी स्याही से खबरें लिखा करते थे, अब की-बोर्ड खड़काकर या मोबाइल पर उंगलियां चलाकर खबर लिखते हैं। जिन्हें मसिजीवी भी कह सकते हैं। मसिजीवी ही अक्सर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर आम जनता की पीड़ा और सच को उजागर किया करते हैं। लेकिन दूसरा वर्ग एसीजीवी भी है, जो वातानुकूलित चेम्बर वाले डेस्क में बैठकर मसिजीवी से ज्यादा स्मार्ट पत्रकारिता किया करता है, और जब सम्मानित होने की बारी आती है, तो एसीजीवी ही बाजी मार लेता है। इस बार राज्य अलंकरण को लेकर तमाम मसिजीवी पत्रकार ऐसी ही पीड़ा जता रहे हैं। वजह यह है कि फील्ड की रिपोर्टिंग करने वाले नाम नदारद हैं। सम्मानित होने के लिए खुद फॉर्म भरने की प्रथा के चलते सिर्फ एप्रोच व सत्ता की गणेश परिक्रमा वाले ही सम्मानित हो पाते हैं।
—————-
अंततः जेडी की छुट्टी

बस्तर में शिक्षा विभाग के जेडी की अंततः विदाई हो ही गई। विभाग की किरकिरी और शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने रीलबाज जेडी को बदलने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद भी शिक्षकों ने तब तक राहत की सांस नहीं ली, जब तक कि नए अफसर आकर कुर्सी पर नहीं बैठ गए। इस अविश्वास की वजह यह थी कि इसके पहले सिर्फ जेडी हटाने की घोषणा पर आतिशबाजी कर चुके शिक्षकों को अंगूठा दिखा दिया गया था।
——-

सचिवों के ऑनलाइन अटेंडेंस पर बवाल

शिक्षकों के बाद अब पंचायत सचिवों की ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर बवाल मचने की आशंका है। काम के निर्धारित घण्टों से ज्यादा ड्यूटी करते आ रहे फील्ड कर्मचारियों को अटेंडेंस की कसौटी पर कसने से कई व्यवहारिक दिक्कतें आ सकती हैं। दक्षिण बस्तर की विषम भौगोलिक परिस्थिति व सचिवों की कमी की वजह से एक से ज्यादा पंचायतों का प्रभार कई सचिव संभाल रहे हैं। प्रभार वाली पंचायतों के बीच दूरी ज्यादा होने से पहले ही सचिव परेशान हैं, उस पर मीटिंग और समीक्षा बैठकें, रोज फील्ड में घर-घर जाकर पीएम आवास की ऑनलाइन कोबो सॉफ्टवेयर में एंट्री करने की चोंचलेबाजी जारी है। उस पर पीएम आवास के प्रोग्रेस के नाम पर बेवजह सचिवों को सस्पेंड कर दिया जाता है, जबकि पीएम आवास का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में जाता है और हितग्राही अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। सचिवों को घर की मुर्गी दाल बराबर समझने वाले आवास हितग्राहियों को समझाईश देने संबंधित अफसर फील्ड में खुद जाना जरूरी नहीं समझते हैं।
ऊपर से अब ऑनलाइन अटेंडेंस में रोज सुबह-शाम पंचायत भवन पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। गरियाबंद जिले में सचिवों ने विरोध जताना शुरू भी कर दिया है, साथ ही ऑनलाइन अटेंडेंस के हिसाब से ओवरटाइम ड्यूटी का भी भुगतान एनएमडीसी कर्मियों की तर्ज पर करने की मांग शुरू हो गई है। देखना यह है कि ऑनलाइन अटेंडेंस की यह नई अव्यवहारिक चोंचलेबाजी कितने दिन तक चलती है।
—–

केशकाल की ऊँट सवारी

केशकाल नगर में एनएच-43 के गड्ढों पर ऊंट सवारी का आनंद उठाने की बजाय स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया। नगर बंद करने से हड़बड़ाया विभाग पैच रिपेयरिंग वाला अपना पारंपरिक औजार लेकर उतर आया है। स्थायी समाधान की जगह फिर से काम चलाऊ रिपेयर भारी वाहनों का दबाव कितना झेल सकता है, यह तो वक्त ही बताएगा। सरकार की दिलचस्पी सिर्फ नए-नए टोल बूथ खोलकर वसूली करने में ज्यादा है, भले ही सड़क दबकर पाताल लोक पहुंच जाए। अब तो गीदम से लेकर जगदलपुर मार्ग में बीआरओ की बनाई मजबूत सड़क पर भी अब चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका से लेकर सारे देशों के नक्शे नज़र आने लगे हैं। गनीमत यह है कि इन गड्ढों के दर्शन के एवज में टोल टैक्स लेने के लिए सरकार ने अब तक इस मार्ग पर कोई टोल बूथ नहीं बनवाया है।
——–
लाइवलीहुड कॉलेज में पर्दा प्रथा!

दंतेवाड़ा में लाइवलीहुड कॉलेज का नवाचार मॉडल के तौर पर देश भर में अपनाया गया। आजीविका के लिए रोजगार की ट्रेनिंग दिलाने का यह नवाचार करने वाले तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी अब राज्य के वित्त मंत्री बन चुके हैं, लेकिन इसके मौजूदा भवन की दशा किसी से छिपी हुई नहीं है। यूनिटी मार्च के सिलसिले में पहला पड़ाव डालने सांसद और विधायक समेत कुछ अन्य जन प्रतिनिधि यहां पहुंचे, तो उन्हें चाय-नाश्ता के लिए प्राचार्य चेम्बर में बिठाया गया। इसी बीच वीवीआईपी अतिथि जब फ्रेश होने के लिए चेम्बर में ही प्रसाधन कक्ष का इस्तेमाल करने लगे तो यह देखकर चौंक उठे कि प्रसाधन में न सिर्फ दरवाजा गायब है, बल्कि शौच वाले कमोड तक का नामोनिशान नहीं है। गायब दरवाजे की जगह पर्दा लगाया हुआ था। कुछ तो उल्टे पांव लौटकर सोफे पर पसर गए। लोगों को यह तो समझ में आ गया कि यहां न सिर्फ बेरोजगारों को जीवन कौशल की ट्रेनिंग दी जाती है, बल्कि बगैर कमोड, बगैर दरवाजे वाले शौचालय के साथ जीने की सीख भी मिलती है। ठीक वैसे ही, जैसे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में जूट के बोरे से घिरे शौचालयों से टारगेट पूरा हुआ करता था।
रही बात पर्देदारी की, तो दाग़ देहलवी कहते हैं-
ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं।
साफ़ छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं।
—–

हवा-हवाई हुई सेवा

बस्तर संभाग की इकलौती हवाई पट्टी को हवाई अड्डा में विकसित कर घरेलु यात्री उड़ान सेवा शुरू तो की गई, लेकिन हवाई सेवा की हवा जल्द ही निकल चुकी है। अब न तो रायपुर तक सीधी एयर कनेक्टिविटी बची रह गई है, और न ही दिल्ली तक। हवाई यात्रा सेवा खुद ही हवा हवाई हो चुकी है।
अब हवाई सुविधा चाहने वाले लोग उन्हें तलाश रहे हैं, जो कहते फिरते थे कि अब चप्पल पहनने वाला आम बस्तरिया भी हवाई सफर कर सकेगा।

—-

✍🏻 शैलेन्द्र ठाकुर की कलम से

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस के घर में ही वोट चोरी !! (शब्द बाण-113)

कांग्रेस के घर में ही वोट चोरी !! (शब्द बाण-113)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण भाग-113 7 दिसंबर 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा एक्सरे रिपोर्ट भी मिल रही मोबाइल में दक्षिण-पश्चिम बस्तर के तीनों जिलों...