Bastar Update /Dantewada
शारदीय नवरात्रि के चतुर्थ दिवस गीदम नगर के युवाओं ने पदयात्रियों की सेवा करने हेतु फल, बिस्कुट, पानी का वितरण किया। सभी युवाओं ने पदयात्री सेवा हेतु पहले जगदलपुर रोड में बास्तानार, बंजारी घाटी, एजुकेशन सिटी में फल वितरण किया, उसके बाद दंतेवाड़ा रोड़ में वितरण करते हुए सेवा भाव का परिचय दिया। उल्लेखनीय हैं की दंतेश्वरी मंदिर दर्शन करने हेतु नवरात्रि के पावन अवसर में श्रद्धालु दूर दराज से पदयात्रा करते हुए आते हैं। जिनकी सेवा करने के लिए गीदम के युवा आगे आए और उन्होने फल, बिस्किट एवम पानी बांटकर सेवा कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। गीदम के सक्रीय युवा हरमिंदर सिंह, सूरज सिंह, अनीश जॉर्ज, आदर्श ओसवाल, कृष्णा शर्मा, चंदन रॉय, रोशन शर्मा, शिवम गुप्ता, हितेश कौशल, मोनू दास, विकास, गोलू, मनीष साहू, सुमीत कश्यप, विनय बुरड़, शैलेंद्र, राहुल व ईश्वर उपस्थित थे।