फिल्मकार सतीश जैन भी पहुंचे कलार समाज के वार्षिक अधिवेशन में

फिल्मकार सतीश जैन भी पहुंचे कलार समाज के वार्षिक अधिवेशन में

डडसेना कलार समाज ने आयोजित किया भव्य अधिवेशन
पहली बार दंतेवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर दिखा विशेष उत्साह

दंतेवाड़ा/ डडसेना कलार समाज का वार्षिक अधिवेशन पहली बार दंतेवाड़ा में गरिमामय ढंग से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा मौजूद थीं। अध्यक्षता पुरूषोत्तम गजेंद्र, अध्यक्ष डडसेना कलार समाज बस्तर संभाग ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री तूलिका कर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत दंतेवाड़ा, श्रीमती पायल गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सतीश जैन, गोंडवाना आदिवासी समाज अध्यक्ष त्रिपुरारी मंडावी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत मां दंतेश्वरी के आंगन से कलश यात्रा निकाल कर की गई। बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद मेंडका डोबरा मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचकर समाज के ईष्टदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन का जय घोष किया गया।

पहली बार दंतेवाड़ा में आयोजित हो रहे इस भव्य वार्षिक अधिवेशन को लेकर डडसेना कलार समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में समाज के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष मोहन सिन्हा, उपाध्यक्ष एमएल सिन्हा, संरक्षक उदयचंद सिन्हा, कमलेश जैन, दयालु सिन्हा, खिम्मन सिन्हा, दिलीप सिन्हा, श्याम सिन्हा, रामचंद सिन्हा, संपत सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, भागीराम सिन्हा फूलचंद सिन्हा, विघ्नेश सिन्हा, सीताराम सिन्हा, दिलीप सिन्हा समेत डडसेना कलार समाज की दंतेवाड़ा इकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर विदा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण भाग- 92 13 जुलाई 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा दवा और दारू... छत्तीसगढ़ में दवा और दारू की सप्लाई का...