युगल गणेश की महाआरती कर निकाली भव्य शोभायात्रा

Bastar Update /Barsur

बारसूर धार्मिक नगरी में गणेशोत्सव के अवसर पर जिले भर से श्रद्धालु दिव्य जीवन संघ गुमरगुंडा एवं गायत्री परिवार के संयुक्त आयोजन में एकत्र हुए. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े गणेश जी की महाआरती हुई एवं प्रसाद वितरण किया गया . इसके पश्चात् गायत्री परिवार के शांतिकुंज हरिद्वार से आई ‘शक्तिकलश’ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई .

ज्ञात हो कि आगामी वर्ष में 02 फरवरी से 05 फ़रवरी तक गायत्री परिवार द्वारा दंतेवाड़ा में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस निमित्त शांतिकुंज हरिद्वार से ‘शक्तिकलश’ यहाँ पहुँच चुके हैं. जिले के मुख्य ग्रामों, नगरों में अगले चार महीने तक ‘शक्तिकलश’ शोभायात्रा धर्म जागरण हेतु निकाली जाएगी . इस अवसर पर दिव्य जीवन संघ गुमरगुंडा से स्वामी विशुद्धानन्द सरस्वती , राजाराम वट्टी, गायत्री परिवार से प्रमोद अटामी, देवचंद नाग, बीजेपी से चैतराम अटामी, बैशु मण्डावी, नपा अध्यक्ष उमेश्वर पुजारी सहित जगत पुजारी , बद्रीनाथ पुजारी , भुवनेश्वर , अनिल प्रधान , राजेश नाग, हेमकुमार पांडे , रामकृष्ण रेड्डी , प्रवीण नाग एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *