स्कूल के सामने बस-बाइक में टक्कर

स्कूल के सामने अंधे मोड़ पर बस-बाइक भिड़ंत
– स्कूल लगने के वक्त हुआ हादसा
– स्पीड ब्रेकर जैसे इंतजाम नहीं
बस्तर अपडेट/दंतेवाड़ा
दन्तेवाड़ा नगर के बीच स्थित शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल व निर्मल निकेतन केजी स्कूल के प्रवेश द्वार के सामने शनिवार की सुबह बाइक व बस की भिड़ंत हो गई। बालूद रोड की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे पल्सर 200 बाइक सवार ने खड़ी यात्री बस को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के दाहिने हिस्से से टकराकर बस के सामने वाली विंड स्क्रीन तक पहुंच गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह हादसा ठीक उस वक्त हुआ, जब दोनों स्कूल के शुरू होने का वक्त था और बच्चे स्कूल पहुंचने लगे थे। लेकिन खुशकिस्मती से कोई जनहानि नहीं हुई।

स्पीड ब्रेकर जरूरी
इस जगह पर स्कूल शुरू होने और छुट्टी होते वक्त ऐसे तेज रफ्तार वाहनों से हादसे होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन वीआईपी आवाजाही वाली सड़क होने का हवाला देकर इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर की मांग अनसुनी कर दी जाती है। ताजा हादसे के बारे में डीएसपी व यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा कृष्णकुमार चंद्राकर से चर्चा करने पर उन्होंने इस जगह पर स्पीड नियंत्रण का उपाय करने की बात कही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *