क्या ओजस्वी को मिलेगी लोकसभा की टिकट?

·

ओजस्वी को लोकसभा टिकट की अटकलें
लोकसभा चुनाव प्रचार में जान गंवाने वाले विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं ओजस्वी

शैलेन्द्र ठाकुर/ बस्तर अपडेट/दंतेवाड़ा
आगामी लोकसभा चुनाव में दंतेवाड़ा के दिवंगत पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालिया विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से स्वाभाविक व प्रबल दावेदारी के बावजूद अंतिम समय में ओजस्वी की टिकट काटी गई थी, जिसे लेकर पार्टी में ही अंतर्विरोध शुरू हो गया था। पार्टी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा धड़ा ओजस्वी को टिकट नहीं मिलने से नाराज था। खुद ओजस्वी ने भी गहरी नाराजगी जताई थी, लेकिन बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने किसी तरह मान-मनौव्वल कर ओजस्वी और कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। कार्यकर्ताओं का तर्क यह था कि उप चुनाव में जब पूरी सरकार और उसकी मशीनरी एक तरफ होती है, तब विपक्ष के उम्मीदवार का जीतना वैसे भी कठिन होता है। कांग्रेस उम्मीदवार से भले ही ओजस्वी की हार हुई थी, लेकिन ओजस्वी ने इसके ठीक पहले हुए आम चुनाव में अपने दिवंगत पति भीमा मंडावी को मिले वोटों से 3 हजार ज्यादा वोट हासिल किए थे। लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को अपने विधानसभा क्षेत्र से बड़ी लीड दिलाए जाने का प्रयास कर रहे तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी चुनाव प्रचार अभियान से वापसी के दौरान शामगिरी के पास नक्सली ब्लास्ट में अपनी जान गंवा बैठे थे। पार्टी के प्रति उनकी शहादत को देखते हुए कार्यकर्ताओं में ओजस्वी के भावनात्मक जुड़ाव व स्वाभाविक सहानुभूति के चलते उप चुनाव के बाद फिर से आम चुनाव में टिकट की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन टिकट कटने से ओजस्वी व समर्थकों को काफी मायूसी हुई।
इसके बाद विधानसभा चुनाव में टिकट काटे जाने के बाद जिस तरह से मान-मनौव्वल कर ओजस्वी को बिठाया गया और सत्ता में भाजपा की शानदार वापसी हुई,  उससे ओजस्वी समर्थकों में यह उम्मीद जागी कि प्रतिफल के रूप में किसी बड़े ओहदे पर ओजस्वी को बिठाया जाएगा। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में न सिर्फ बस्तर की अधिकांश सीटें, बल्कि राज्य में पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा भी हासिल कर लिया। अब जबकि बस्तर में भाजपा के विधायकों की संख्या ज्यादा हो गई है, और केंद्र के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सत्ता में काबिज है, ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट से ओजस्वी मंडावी को भाजपा की ओर से बतौर उम्मीदवार उतारे जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से वर्तमान विधायक दीपक बैज लोकसभा में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से इस बार भी मजबूती से चुनाव में उतरेंगे, इसकी पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण भाग- 92 13 जुलाई 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा दवा और दारू... छत्तीसगढ़ में दवा और दारू की सप्लाई का...