भाजपा में अगले जिलाध्यक्ष को लेकर मंथन जारी
शैलेन्द्र ठाकुर @ दंतेवाड़ा
भाजपा में अगले जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी आलाकमान काफी विचार मंथन कर रहा है। दरअसल, विधायक चुने जा चुके चैतराम अटामी ही फिलहाल जिलाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं। लेकिन जल्द ही पार्टी जिलाध्यक्ष पद के दायित्व से उन्हें मुक्त करना चाहती है, ताकि संगठन की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहें।
दंतेवाड़ा जिले में भाजपा के नेतृत्व को लेकर पार्टी संगठन हमेशा शक्ति संतुलन बनाने की कोशिश करता रहा है। गीदम, नकुलनार, दंतेवाड़ा और बैलाडीला क्षेत्र पार्टी के प्रमुख शक्ति केंद्र रहे हैं, लेकिन अब तक नकुलनार, गीदम व दंतेवाड़ा केंद्रों ही इस मामले में भारी पड़े हैं। इस बार बैलाडीला यानी किरंदुल, बचेली से भी तगड़ी दावेदारी दिख रही है। किरंदुल-बचेली मंडल से आरसी नाहक, जयदीप माकन, पिंटू राम उइके,
नकुलनार क्षेत्र से नंदलाल मुड़ामी, सत्यजीत चौहान, मुन्ना मरकाम,
गीदम क्षेत्र से वर्तमान जिला महामंत्री संतोष गुप्ता, राजेश कश्यप, राकेश कछवाहा, नवीन विश्वकर्मा, दीपक बाजपेई, दंतेवाड़ा क्षेत्र से जिला महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश शर्मा, रामू नेताम, श्रवण
कड़ती, सत्यनारायण महापात्र, कुलदीप ठाकुर प्रमुख दावेदार हैं। इन दावेदारों में से नवीन विश्वकर्मा पूर्व में भी जिलाध्यक्ष का दायित्व कुशलता पूर्वक निभा चुके हैं, लेकिन प्रदेश भर में एक साथ फेरबदल होने से कार्यकाल पूरा करने का मौका उन्हें नहीं मिल सका था, जिससे इस बार उन्हें दोबारा अवसर मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वरिष्ठता के लिहाज से मुकेश शर्मा व राकेश कछवाहा का नाम भी प्रमुखता से सामने आ रहा है।
इस बीच सोमवार को पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच रहे प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के सामने भी यह मसला रखा जा सकता है।