महीने भर से सड़क खोदकर छोड़ा ठेकेदार ने
रोंजे, हीरानार व घोटपाल में मरम्मत के नाम पर उखाड़ी सड़क
बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
गीदम-बारसूर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। विभाग ने रिपेयर करने के नाम पर अच्छी खासी सड़क की डामरीकृत परत खोद कर उधेड़ दी है। डेढ़ माह पहले खोदे गए गड्ढे में मिक्स मटेरियल लाकर ढेरियां बनाई गई हैं, लेकिन इन्हें बिछाने का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। सड़क पर गिट्टी बिछाकर रोलिंग करने की बजाय नाली निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। रोंजे, हीरानार व घोटपाल मोड़ पर इस तरह प्रयोग पीडब्ल्यूडी ने कर रखा है। मरम्मत वाली जगह पर किसी तरह का कोई संकेतक या बोर्ड भी नहीं लगा है। इस व्यस्ततम सड़क पर दिन में किसी तरह स्थिति नियन्त्रित रहती है, लेकिन रात में हेडलाइट्स की रौशनी में यहाँ से गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
बारसूर प्रवेश पर ही हो रहे हादसे
लोक निर्माण विभाग ने बारसूर नगर के भीतर से होकर सड़क का डामरीकरण करवाया, लेकिन मंगलपोट चौक के पास लाकर बीटी रिनीवल का काम बंद कर दिया। इस जगह पर उचित ढलान देकर पुरानी सतह के साथ नहीं मिलाया गया।
इससे इस जगह पर सड़क की नई परत की ऊंचाई करीब 3 से 4 इंच हो गई है, जिसकी वजह से गीदम की तरफ से बारसूर जाने वाले वाहनों को अचानक झटका लगता है, साथ ही आधी सड़क की वजह से वाहन आए दिन अनियंत्रित हो रहे हैं।