अंडरब्रिज में बिगड़ा ट्रक, घण्टों लगा जाम
संकरे अंडरब्रिज से आए दिन हो रही परेशानी
बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
केके रेलमार्ग पर सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के गीदम-टेकनार मार्ग पर गुमडा स्थित रेल्वे अंडरब्रिज के भीतर से गुजरते वक्त गिट्टी लदे ट्रक में आई खराबी से घंटों जाम लगा रहा। अंडरब्रिज के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। मरीज को लेकर हॉस्पिटल जा रही एक एम्बुलेंस भी इसी जाम में फंसी रही।
अंडरब्रिज संकरा होने की वजह से बाइक तक नहीं निकल पा रही थी।इस जगह पर रेल्वे ने गीदम(गुमडा) स्टेशन और दंतेवाड़ा स्टेशन के बीच 2 अंडरब्रिज बनाकर रेल्वे लेबल क्रासिंग और फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। लेकिन दोनों ही अंडरब्रिज निहायत ही घटिया व कामचलाऊ ढंग से बनाये गए हैं, जो बहुत संकरे हैं, जिनमें होकर एक समय मे एक ही चारपहिया वाहन निकल सकती है।
इसके अलावा अंडरब्रिज को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले एप्रोच रोड को भी सीधा करने की बजाय अंग्रेजी के यू अक्षर के आकार में बनाया गया है। दोनों ही अंडरब्रिज में तकनीकी खामी है, जिसकी वजह से बारिश के दिनों में एक से 2 फीट पानी भरा रहता है। इसकी वजह से दंतेवाड़ा, टेकनार, बालपेट, गुमडा की तरफ से गीदम की ओर आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।