मिसाल बने युवा आदिवासी किसान शैलेष
बस्तर अपडेट /दंतेवाड़ा
- छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर जिला दंतेवाड़ा के ग्राम कासोली निवासी युवा किसान शैलेष अटामी को लखपति किसान पुरस्कार जिला स्तर पर मिला है।यह पुरस्कार उन्हें नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित MFOI कार्यक्रम में प्रदान किया गया। युवा किसान शैलेष किशोरावस्था से कृषि से जुड़े हैं। वे समन्वित कृषि प्रणाली पद्धति से कृषि करते हैं । उनके पिता बोसाराम अटामी को भी राष्ट्रीय स्तर का प्लांट जीनोम संरक्षण पुरुस्कार प्राप्त हो चुका है। उन्नत कृषि के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय मंचों व राज्य स्तर पर दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है।