Bastar Update @ Dantewada
ग्राम पंचायत कासोली के सरपंच पद पर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने पर शैलेश अटामी ने कासोली की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। युवा व मिलनसार नेता शैलेश भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री भी हैं। हाल में सम्पन्न चुनाव में ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित कासोली- 1 के सरपंच पद पर भारी मतों से विजयी हुए शैलेश ने अपनी जीत में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वालों व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि यह जीत जनता की जीत है। प्रमुख रूप से टीम वर्क ने कार्य किया। जीत की असली हकदार टीम वर्क है। शैलेश ने कहा कि मैं पंचायत के सभी वार्ड पंचों तथा पूरे अमले के साथ सदैव ग्राम की मूलभूत समस्याएं तथा सभी प्रकार की समस्याओं को शासन प्रशासन स्तर तक ले जाकर निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगा। जनता की मूलभूत समस्या जैसे पेयजल, यातायात, सड़क, कृषि, स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी समस्याओं पर कार्य करने का पूरा प्रयास करेंगे