मुठभेड़ में 8 लाख ईनामी नक्सली चन्द्रन्ना मारा गया

डीआरजी, बस्तर फाइटर व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी

दंतेवाड़ा- सुकमा जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़

Bastar Update @ Dantewada

दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के सरहदी इलाके सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 8 लाख का ईनामी 1 नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले से डीआरजी, बस्तर फाइटर व सीआरपीएफ 231 के यंग प्लाटून का संयुक्त दल सर्च अभियान पर रवाना हुआ था। बुधवार की शाम साढ़े 4 बजे बजे गोंदपल्ली,परलागट्टा एवं बड़ेपल्ली के बीच पहाड़ी जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। आसपास के क्षेत्र में सर्च करने पर एक माओवादी का शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त माओवादी चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम के तौर पर हुई। एएसपी आरके बर्मन के मुताबिक मृत नक्सली चंद्रन्ना वर्ष 2013 के पूर्व माड़ डिवीजन का डीवीसी मेम्बर था। विगत वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था।
एएसपी ने बताया कि सर्च अभियान अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...