तेज रफ्तार कार पलटी, जवान जख्मी

 

शहर के भीतर आधी रात हुआ हादसा

बस्तर अपडेट/दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा के आंवराभाटा कोर्ट चौक में रात डेढ़ बजे तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार क्रमांक CG 11 AC 0775 अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने से पहले कार ने 2 ठेलों को चपेट में लिया और सड़क किनारे पुल पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे एक जवान को भी ठोकर मार दी। उक्त जवान सत्यनारायण कर्मा की सुरक्षा में तैनात था। जवान के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। घर के नजदीक धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल व अन्य लोगों ने पलटी हुई कार में सवार दो युवकों को बाहर निकाला। एयरबैग खुलने की वजह से दोनों सकुशल थे। कार की ठोकर से घायल जवान को जिला हॉस्पिटल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे। रेल्वे फाटक बंद होते वक्त हड़बड़ी में गाड़ी निकालने के प्रयास में तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ। आधी रात का समय होने से सड़क पर ज्यादा आवाजाही नहीं थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण भाग- 92 13 जुलाई 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा दवा और दारू... छत्तीसगढ़ में दवा और दारू की सप्लाई का...