बारिश के बीच किरंदुल इलाके का भी किया दौरा
लड्डुओं से तौलकर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशियां
Bastar Update / Dantewada
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित भाजपा विधायक चैतराम अटामी बुधवार को कार्यकर्ताओ के साथ बस्तर की आराध्या देवी माँ दंतेश्वरी के शक्तिपीठ पहुंचे, जहां उन्होंने देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दंतेवाड़ा शहर में जगह-जगह कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ नव निर्वाचित विधायक अटामी का स्वागत किया । टेकनार चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर लड्डूओं तौल कर खुशियां जताई। दंतेवाड़ा जिला संगठन प्रभारी श्रीनिवास मद्दी भी इस दौरान उपस्थित रहे । उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बधाई दी।
मंदिर दर्शन के बाद विधायक चैतराम बचेली व किरंदुल पहुंचे, जहां जगह जगह कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी व पुुुष्प गुच्छ के साथ विधायक का स्वागत किया | लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद विधायक पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाकात करने पहुंचे। बारिश में भी कार्यकर्ताओ का जोश जीत की ख़ुशी को जाहिर करता नजर आया | किरंदुल में बी टी ओ कार्यालय में भी नव निर्बाचित विधायक चैतराम का बी टी ओ के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया | किरंदुल पहुँच कर विधायक चैतराम ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर विभिन्न समाज के लोगो से मुलाकात की।
इस दौरान ओजस्वी मंडावी, विजय प्रसाद तिवारी, रामबाबू गौतम, शरद अवस्थी, संतोष गुप्ता, धीरेन्द्र प्रताप, कमला विनय नाग, नन्दलाल मुडामी, सत्यजीत चौहान, दुर्गा सिंह, पिंटू उइके, सतीश प्रेमचंदानी, दीपक बाजपेयी, संजय पांडे, मुकेश शर्मा, मुन्ना मरकाम, रामू नेताम,राहुल असरानी,श्रवण कड़ती, पायल गुप्ता, खिरेन्द्र ठाकुर, सुमित सिंह, सुमित सरकार, डी पी मिश्रा, राजेश कश्यप,कुणाल ठाकुर,ममता गुप्ता,गौरांग साहा,रविंद्र सोनी,आर सी नहक,अमरीक सिंह,कुलदीप ठाकुर,धनसिंह नाग,नन्द किशोर राणा,अमलेंदु चक्रबोर्ती,विनोद साहू,उषा किरण पात्रे,अंति वेक,अर्जुन भास्कर,मलिका अटामी,किरण भदौरिया,उरदो ठाकुर,मोहन ठाकुर,राहुल दुबे,राघवेंद्र गौतम,कृष्णकांत शिवहरे,अनुज भदौरिया,रवि भदौरिया,अरविन्द कुंजाम,लक्ष्मी यादव,लक्ष्मीनाथ यादव,निखिल नाग एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे |