– शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से- – नए ज्योति कलश भवन में पहली बार स्थापित होंगे ज्योति कलश
- – चंदखुरी की तर्ज पर निर्मित हुआ है भवन
Bastar Update/ Dantewada
दंतेवाड़ा स्थित शक्तिपीठ माँ दंतेश्वरी मन्दिर में रविवार 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी। इसके लिए माता का दरबार भव्य रूप में सजाया गया है। इस बार लगभग 10 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे। शारदीय नवरात्रि पर यहां पदयात्रा के लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इसे देखते हुए सभी प्रमुख मार्गों पर पदयात्री सेवा केंद्र बनाए गए हैं।
नए ज्योति कलश भवन में सजेंगे कलश
खास बात यह है कि चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम की तर्ज पर यहां नव निर्मित ज्योति कलश भवन में पहली बार ज्योति कलश स्थापित किए जाएंगे। 8 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से यह नया भवन बनकर तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 2 साल पहले तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी ने टेम्पल कमेटी के एक 10 सदस्यीय अध्ययन दल को चंदखुरी भेजा था। इसके बाद मंगल भवन के सामने इस भवन का भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों करवाकर काम शुरू किया गया। कलेक्टर श्री सोनी के तबादले के बाद निर्माण कार्य जारी रहा। इस बार नवरात्रि से पहले यह भवन बनकर तैयार हो गया है।