धाकड़ कप पर कोठियागुड़ा का कब्जा

 

-दो दिवसीय धाकड़ कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज का आयोजन

 

Bastar Update/ जगदलपुर
बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज, जगदलपुर के युवा संगठन ने दो दिवसीय धाकड़ कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कुदालगांव में किया। जिसमें बस्तर जिले की 12 टीमों ने हिस्सा लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। फ़ाइनल मैच में कोठियागुडा की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए हिरलाभाटा टीम को हराकर चमचमाती ट्रॉफी और नगद 5100 ₹ पर कब्ज़ा किया। उप विजेता हिरलाभाटा की टीम को ट्रॉफी और 2100 ₹ के साथ सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर रही खोरखोसा की टीम को भी नगद 1100₹ और ट्रॉफी दिया गया।


कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि केदार ठाकुर, जगत सिंह ठाकुर, कुरसो ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, भोला ठाकुर, अमित चंदेल, गजेंद्र ठाकुर, जय प्रकाश, लोकेन्द्र ठाकुर, रणधीर ठाकुर, विघनेश्वर ठाकुर, देवेंद्र राठौर, रोमनाथ ठाकुर, रणधीर ठाकुर, मंजू ठाकुर, लीना , दुर्गा , चांदनी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिला युवा और बच्चे उपस्थित रहे और खिलाडियों का हौसला बढ़ाया और खेल का लुत्फ़ उठाया। इस पूरे प्रतियोगिता में बड़ी संख्या मे समाज के लोगों ने आगे आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मुरली सिंह ठाकुर और रविंद्र सिंह ठाकुर थे। मैच का आखों देखा हाल महेंद्र सिंह ठाकुर ने सुनाया और स्कोरिंग हरेंद्र ठाकुर ने की।

 

—————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *