सड़क निर्माण में लगी जेसीबी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में, ड्राइवर घायल
अरनपुर-जगरगुंडा निर्माणाधीन मार्ग पर नक्सली करतूत
बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
थाना जगरगुंडा अंतर्गत कमारगुड़ा एवं कोरमेटा के मध्य निर्माणाधीन सड़क में नक्सलियों द्वारा लगाया गया प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हो गया। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने जेसीबी का ड्राइवर घायल हो गया। सीआरपीएफ 231 वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल घायल जेसीबी ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा शिफ्ट किया। दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन के मुताबिक घटना स्थल के आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।