गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चली, दंतेवाड़ा के बारसूर से गश्त पर निकले थे जवान
बस्तर अपडेट ब्रेकिंग @ दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के 1 जवान की मौत हो गई और 1 जवान घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक जिला दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी व बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। नक्सल इलाके में गश्त सर्चिंग के दौरान रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। रेस्क्यू के दौरान एक घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से मृत्यु हो गई। वहीं, घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।
बता दें कि हाल ही में अरनपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही एक घटनाक्रम में खुद के पास रखी एके-47 से मिसफायर होने से एक जवान घायल हो गया, जिसका इलाज अब भी जारी है।