18 साल से अधूरी है PMGSY की सड़क
2 ठेकेदार भी नहीं बनवा सके
बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार स्थल कतियाररास से डेगलरास गांव तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क डेढ़ दशक से अधूरी है।
इस सड़क से डेगलरास के अलावा भालूपारा, कुपेर ठोठापारा, कुपेर पटेलपारा समेत आस-पास के गांवों के ग्रामीण साप्ताहिक बाजार पहुंचते हैं। यह सड़क बीते 18 साल से अधूरी है। पीएमजीएसवाय अंतर्गत इसकी पहली मंजूरी वर्ष 2005 में मिली थी। इसका टेंडर महाराष्ट्र की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था, जिसने मिट्टी-मुरूम स्तर तक काम कर इसे अधूरा छोड़ दिया। इसके बाद वर्ष 2016 में रीटेंडर में सुकमा जिले के एक ठेकेदार को इसका काम मिला। लेकिन रीटेंडर के बाद भी सिर्फ मिट्टी-मुरूम व पुल-पुलियों के काम ही कराए गए। सड़क निर्माण के उपरांत 5 साल की मेेंटेनेंस अवधि भी इस साल वर्ष 2023 में समाप्त हो चुकी है। लेकिन सड़क का डामरीकरण अब तक नहीं हुआ। इस सड़क से डेगलरास, मरकानार व कुपेर गांव के ग्रामीणों समेत इस इलाके की लगभग 10 हजार की आबादी को राहत मिलेगी।
नक्सली समस्या की आड़ में गड़बड़ी
इस सड़क को नक्सली समस्या के नाम पर महाराष्ट्र के ठेकेदार ने पहले अधूरा छोड़ा। इसके बाद अब सुकमा जिले के ठेकेदार ने भी और नए पुल-पुलिए बनाने के बाद इसे अधर में छोड़ दिया है। जबकि जिला मुख्यालय से लगे इस गांव की सड़क को बनाने में किसी तरह की सुरक्षा संबंधी चुनौती फिलहाल नहीं है।
फैक्ट फाइल
कार्य का नाम – कतियाररास से पटेलपारा डेगलरास सड़क
सड़क का प्रकार – डामरीकृत
लंबाई- 2.74 किमी
पुलिया- 12 नग
2016 में इस सड़क के बचत कार्य का रीटेंडर हुआ
सड़क के मेंटेनेंस की अवधि वर्ष 2018 से 2023 तक
————————–