कलेक्टर विनीत नन्दनवार की दंतेवाड़ा वापसी

अधूरे काम पूरा करने राज्य सरकार ने भेजा
(हो.स.से.)
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर जिला दंतेवाड़ा में कलेक्टर विनीत नन्दनवार (आईएएस) की दोबारा पोस्टिंग हुई है। कल दिनांक 14 मार्च को नन्दनवार की अध्यक्षता में मेंडका डोबरा में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसमें कॉरीडोर, चितालंका तालाब सौंदर्यीकरण, नागफनी मन्दिर सौंदर्यीकरण कार्य, कारली व बारसूर के स्वागत द्वार का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे

दरअसल, नन्दनवार के कार्यकाल में ढाई किमी लंबा मन्दिर कॉरीडोर व रिवर फ्रंट डेवलपमेन्ट, चितालंका तालाब समेत कई कार्य जोर-शोर से शुरू तो हुए थे, लेकिन पूरे नहीं हो सके थे। इसीलिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैंडल करने में एक्सपर्ट माने जाने वाले नन्दनवार को सरकार ने यहां दोबारा पदस्थ करने का निर्णय लिया है। इसके पहले किसी भी कलेक्टर की दंतेवाड़ा में दोबारा पोस्टिंग नहीं हुई थी। सरकार ने यह परंपरा तोड़ते हुए नन्दनवार की दोबारा पोस्टिंग की है, ताकि उनकी कार्यकुुुशलता और अनुभव का लाभ जिले को मिल सके।

खबर है कि नन्दनवार के साथ ही उनकी टीम के पुराने अफसरों को भी यहां वापस बुलाया जा रहा है। जिनमें जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन(आईएएस), संजय कन्नौजे (आईएएस), अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे, तहसीलदार खूंटे, जनपद सीईओ मोहनीश आनद देवांगन  एवं अन्य अफसर शामिल हैं, जिससे उनके समय के पुराने काम को फिर से तेज गति देकर पूरा किया जा सके।

उद्घाटन समारोह 14 मार्च को

कल दिनांक 14 मार्च 2025 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नए कलेक्टर नन्दनवार की अध्यक्षता में मेंडका डोबरा में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसमें कॉरीडोर, चितालंका तालाब सौंदर्यीकरण, नागफनी मन्दिर सौंदर्यीकरण कार्य, कारली व बारसूर के स्वागत द्वार का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे। इसके लिए चितालंका तालाब के कार्यों का खास रंग रोगन किया जा रहा है।

(होली समाचार डेस्क)

बुरा न मानो होली है..

आप सभी सुधि पाठकों को रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं..…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण भाग- 92 13 जुलाई 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा दवा और दारू... छत्तीसगढ़ में दवा और दारू की सप्लाई का...