कटेकल्याण थाना का मामला
बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्याण थाना परिसर में हैंड ग्रेनेड फटने से बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। गश्त ड्यूटी पर निकलते वक्त जवान के पोच में रखा हैंड ग्रेनेड अचानक फटने से यह हादसा हुआ। विधानसभा चुनाव में 7 नवम्बर को होने वाले पहले चरण के मतदान की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की यह कंपनी यहां आई हुई है।
इस संबंध में दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटेकल्याण परिसर में विधानसभा चुनाव हेतु रुकी बल बीएसएफ C/70 चार्ली कंपनी गश्त, सर्च के लिए निकल रही थी, तभी अचानक हेड कांस्टेबल बलबीर चंद निवासी हिमाचल प्रदेश के पोंच में रखा हैंडग्रेनेड फट गया, जिससे थाना परिसर में ही हेड कांस्टेबल को गंभीर क्षति पहुंची।
घायल जवान को तत्काल एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया । जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में डॉक्टरों ने उक्त जवान की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में थाना कटेकल्याण द्वारा परिवार को सूचित कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।