पतझड़ के सीजन में वन कर्मी फिर हड़ताल पर

छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला दंतेवाड़ा का अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ

प्रांतीय एवं संभागीय आह्वान पर जिला शाखा दंतेवाड़ा भी मैदान में

बस्तर अपडेट @दंतेवाड़ा

जिला दंतेवाड़ा के वन कर्मी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर पतझड़ के सीजन में बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। पतझड़ के सीजन में ही वनों में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। मैदानी कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से आगजनी पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। इस बार भी जिले के वन कर्मी छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ शाखा दंतेवाड़ा के तत्वावधान में 1 फरवरी से 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के पहले दिन धरना में संघ के जिलाध्यक्ष रामलाल नेताम, जिला सचिव नंदा राम कुंजाम, उपाध्यक्ष संजय कर्मा, राजेश मंडावी, राजेश कर्मा, विजय मरकाम, सोहद्री , संगठन सलाहकार सोहनलाल वर्मा, के. राजू, संरक्षक वीरेंद्र नाग, साधू राम राणा, राजकुमार कर्मा, कार्यालय सचिव उमेश नेगी सह- सचिव नीलाम्बर तामो, सीमा नाग, संगठन सचिव मुकेश कौशल, दुष्यंत निषाद, सुरेश मुचाकी कोषाध्यक्ष जीतू तामो, भूषणलाल नेताम, परिक्षेत्र प्रभारी लक्ष्मीनारायण नागे, लक्ष्मी प्रसाद चालकी, चिंगडू राम सोरी, नरेश बघेल, मनोज प्रभाकर व समस्त वन कर्मचारी उपस्थित थे I

4 सूत्रीय मांगें
लघु वनोपज संघ से उप वन क्षेत्रपाल के 180 पदों पर संविदा नियुक्ति तत्काल बंद करने,
वन रक्षकों को 2400₹, वनपाल को 2800₹, उप वन क्षेत्रपाल को 4200₹ का नया ग्रेड पे स्वीकृत करने,
वन विभाग के डेढ़ दशक से सेटअप के लंबित पुनरीक्षण को देखते हुए पुनरीक्षित विभागीय सेटअप लागू करने,
26 मार्च 2023 के बाद नियुक्त समस्त वन रक्षकों के लिए मान्य किये गए वेतनमान 3050-4590 के परिपालन के लिए वित्त विभाग द्वारा समस्त कोष, लेखा एवं पेंशन, समस्त जिला कोषालयों को निर्देशित करने की मांगें वन कर्मचारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...