दंतेवाड़ा टॉकीज की फाल्स सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे लोग

दंतेवाड़ा टॉकीज की फाल्स सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे लोग

टॉकीज की फाल्स सीलिंग गिरी, 3 दिन से शो ठप
8 करोड़ की लागत से बने ऑडिटोरियम की 2 साल के भीतर खुली पोल

बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा

जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में संचालित टॉकीज की फाल्स सीलिंग मंगलवार की रात 9 बजे अचानक भरभरा कर गिर गई। खुशकिस्मती से हादसे के वक्त हॉल में कोई भी दर्शक मौजूद नहीं था। इसके बाद से इस सिनेमाघर में फिल्मों का प्रदर्शन बंद है।


जिस नव निर्मित ऑडिटोरियम भवन में सिनेमाघर संचालित किया जा रहा है, उसका लोकार्पण 2 साल पहले 25 जनवरी 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। उद्घाटन वाले शिला फलक पर इसकी लागत 8 करोड़ रुपए अंकित है। इतने कम समय के भीतर फाल्स सीलिंग गिरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है। जिला निर्माण समिति ने इस भवन का निर्माण करवाया था।


बता दें कि इस सिनेमाघर का संचालन शारदा सिनेमा द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए 2 साल पहले बनकर तैयार हुए ऑडिटोरियम भवन को टॉकीज का स्वरूप दिया गया है। ट्राइबल विभाग द्वारा इसका किराया संचालक से वसूला जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...