भाजपा की सरकार में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा : तूलिका

जिला पंचायत सीईओ पर सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने

दंतेवाड़ा @

दंतेवाड़ा में सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बदसलूकी व उनकी उपेक्षा का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। इस मामले में मोर्चा खोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश मे बीजेपी की सरकार बनी है, दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है।
जिला पंचायत सीईओ ने दो दिन पहले उनसे मिलने गए सरपंचों के साथ दुर्व्यवहार कर अपमान जनक शब्दों का उपयोग किया। सरपंच गण सीईओ से मिलकर पंचायतों में विकास से सम्बंधित डीएमएफ व मनरेगा की राशि को लेकर चर्चा के लिये गये थे। वे शालीनता पूर्वक व नियमानुसार अपनी बात कर रहे थे, और पंचायतों में डीएमएफ की राशि से विकास के कार्य करने की मांग कर रहे थे। इस पर जिला पंचायत सीईओ का सरपंचों पर भड़क जाना, दुर्व्यवहार करना, अपमान जनक शब्द कहते हुए चेंबर से बाहर कर देना, ये आदिवासी सरपंचों को ठेस पहुंचाने वाली बात है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शासन, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल में पहुँचाने का काम सरपंच करते हैं। उनके साथ एक प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। तूलिका ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय शिकायत की जाएगी, और इस तरह अपमान जनक व्यवहार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तूलिका ने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सरकारी कार्यक्रमों में मान सम्मान नही दिया जा रहा है। स्थानीय बीजेपी विधायक के इशारे पर प्रशासन के लोग जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का काम रहें हैं।
शनिवार को गीदम ब्लॉक के गुमड़ा में पोटा केबिन व स्कूल भवन का प्रशासन के द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें गीदम जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के सभापति मनीराम का अपमान किया गया। उन्हें आमन्त्रित करने के बाद भी बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई। उनका अपमान किया गया, क्योंकि वे कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। उद्घाटन शिला पट्टिका पर भी उनका नाम तक नहीं लिखा गया है। जबकि नियमतः उनका नाम लिखा जाना चाहिए, क्योंकि वे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के सभापति भी है। उन्हें आमन्त्रित कर अपमानित करने का काम बीजेपी के इशारे पर प्रशासन कर रहा है। दंतेवाड़ा जिले में प्रशासन के अफसर विधायक व बीजेपी नेताओं के कहने पर इस तरह के कृत्य कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...