धर्मशालाओं पर ठेकेदार के मजदूरों का कब्जा, दर्शनार्थी भटक रहे

माँ दंतेश्वरी के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को ठहरने की जगह नहीं मिल रही

बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा

माँ दंतेश्वरी की धार्मिक नगरी दंतेवाड़ा में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बने धर्मशालाओं में कमरे और हॉल उपलब्ध नहीं है। दोनों धर्मशालाओं में इन दिनों ठेकेदारों के मज़दूरों का कब्जा है। शक्तिपीठ सौन्दर्यीकरण कार्य कर रहे ठेकेदारों ने अपने मजदूरों के ठहरने के लिए दूसरा कोई इंतजाम नहीं किया है। आम तौर पर ऐसे निर्माण कार्य चलने पर कैंपिंग की व्यवस्था साइट पर ही की जाती है। लेकिन दंतेवाड़ा में ऐसा नहीं किया गया। इसका खामियाजा बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष का अंतिम सप्ताह और शीतकालीन अवकाश के चलते इन दिनों मां दंतेश्वरी के दर्शन करने छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के अलावा दीगर राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या के अनुपात में यहां ठहरने, प्रसाधन की सुविधा नाकाफी है।

महज दो धर्मशाला उपलब्ध हैं, जिन पर भी मजदूरों का कब्जा हो गया है। जिससे आम दर्शनार्थियों को रुकने व रात्रि विश्राम केलिए भटकना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

बल्ब की तरह बदले अफसर (शब्द बाण-92)

साप्ताहिक व्यंग्य कॉलम शब्द बाण भाग- 92 13 जुलाई 2025 शैलेन्द्र ठाकुर । दंतेवाड़ा दवा और दारू... छत्तीसगढ़ में दवा और दारू की सप्लाई का...