दंतेवाड़ा बीईओ पर दुर्व्यवहार का लगा आरोप

बीईओ ने किया जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार, कलेक्टर व डीईओ से शिकायत

  1. बस्तर अपडेट । दंतेवाड़ा
    दंतेवाड़ा ब्लॉक में पदस्थ बीईओ पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। अपने लिखित शिकायत में नवीन शासकीय हाई स्कूल पंडेवार के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूल की जरूरत और समिति सदस्यों की मांग पर जब वे स्कूल के लिए मध्यान्ह भोजन में उपयोगी बर्तन व अन्य सामग्री खरीदी की मांग करने बीईओ दफ्तर पहुंचे तो बीईओ डीएस ध्रुव ने बर्तन उपलब्ध कराने से न सिर्फ इनकार किया, बल्कि दुर्व्यवहार भी किया। सत्ता पक्ष द्वारा नियुक्त जन प्रतिनिधि से दुर्व्यवहार की शिकायत कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। ज्ञात हो कि बीईओ की अकर्मण्यता की शिकायतें काफी अधिक है। कार्यक्षेत्र में संचालित स्कूलों का नियमित निरीक्षण नहीं करने और अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर पहले भी उच्चाधिकारी नाराजगी जता चुके हैं। इस बारे में जब बीईओ डीएस ध्रुव का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्ट ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। संबंधित पर कार्रवाई करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...