स्टेडियम, ऑडिटोरियम की देखरेख अब प्रबंधन सोसायटी करेगी

दन्तेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसाईटी को मिली ट्रांजिट हॉस्टल, इंडोर स्टेडियम, ग्रंथालय, ऑडिटोरियम, तरण ताल, पर्यटन सूचना केंद्र की जिम्मेदारी

जिले के प्रमुख सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के लिए नई पहल

Bastar Update @ Dantewada

जिले में उपलब्ध समस्त शासकीय परिसम्पतियों व संसाधनों के रख रखाव को नवीन कलेवर देने के लिए दंतेश्वरी धाम सोसाइटी का गठन किया गया है, जो इन संसाधनों को बहुउद्देशीय व आम जनों के लिए अधिक उपयोगी बनाने का काम करेगी। इसके अंतर्गत ट्रांजिट हॉस्टल, इंडोर स्टेडियम, ग्रंथालय, ऑडिटोरियम, तरण ताल, पर्यटन सूचना केंद्र के साथ-साथ ट्राइबल म्यूजियम, सी-मार्ट, कैफेटेरिया, मिलेट एवं आदिम कैफे हाउस की जिम्मेदारी शामिल रहेगी।इन परिसम्पतियों के प्रबंधन व रख-रखाव हेतु व्यावसायिक दृष्टिकोण को भी ध्यान मे रखा जाएगा, ताकि आजीविका संवर्धन में इन्हें बहुउपयोगी बनाए जा सकें।
इस सिलसिले में हुई बैठक में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दंतेवाड़ा धाम प्रबंधन सोसायटी के उद्देश्य और लक्ष्य के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी का राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता खोला जाएगा। इसके तहत आंवराभाटा स्थित ट्रांजिट हास्टल का नवीन सिरे से संचालन सोसाइटी के माध्यम से किया जाएगा। दन्तेवाड़ा, गीदम एवं बारसूर इंडोर स्टेडियम में अनेक प्रकार के प्रतियोगिताओं के आयोजन और संचालन में भी सोसाइटी की प्रमुख भूमिका रहेगी। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम परिसर में स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं कैंटीन की नीलामी की प्रक्रिया, माता दंतेश्वरी मंदिर परिसर दन्तेवाड़ा में पर्यटन सूचना केन्द्र का संचालन, डाइट परिसर दन्तेवाड़ा में आदिम जनजातियों के जीवन में उपयोग होने वाले पुरातात्विक सामग्रियों के संकलन एवं संवर्धन किये जाने हेतु ट्राइबल म्यूजियम की स्थापना, नये लाइब्रेरी में पाठकों के पंजीयन एवं मासिक शुल्क का निर्धारण, पुराने लाइब्रेरी के संचालन के संबंध में निर्णय, जिले में सूचनाओं के प्रचार-प्रसार को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए सामुदायिक रेडियों के संचालन का प्रस्ताव, दन्तेवाड़ा ऑडिटोरियम ( सिनेमा हॉल) के आय व्यय का लेखा एवं नये सिरे से दर का निर्धारण, साथ ही पुराना रेस्ट हाउस में स्थित तरणताल एवं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, आस्था गुरुकूल विद्यालय के सामने ऑफिसर्स क्लब, एकता परिसर पातररास, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस सर्विसेस अंतर्गत पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए उपयुक्त टैक्सी वाहनों का संचालन, आडिटोरियम एजूकेशन सिटी जावंगा गीदम को किराया में दिये जाने, हाई स्कूल मैदान एवं चितालंका खेल स्टेडियम का किराया निर्धारण एवं रखरखाव, शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु गीदम एवं पालनार में एलईडी स्क्रीन के संचालन के संबंध में भी कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ विचार मंथन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *