“आओ मैदान में ”
– बस्तर इलाके के युवा अमित ठाकुर की अभिनव कोशिश
Shailendra Thakur/ Bastar Update
क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया के सपोर्ट में बस्तर से तैयार जबरदस्त जोशीला सॉन्ग “आओ मैदान में” इन दिनों यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लिखा है दंतेवाड़ा के युवा कवि अमित ठाकुर “पूरब” ने।
इतना ही नहीं अमित ठाकुर व रीनू कश्यप ने इस गाने को बहुत ही जोशीले अंदाज में गाया भी है। क्रिकेट महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही हो रहा है। खुद की सरजमीं पर। इसे देखते हुए अमित ने गीत लिखने की योजना बनाई। इस गीत को
संगीत दिया है ए जे स्टूडियो जगदलपुर ने और वीडियोग्राफी अनुकूल वीडियो दंतेवाड़ा के द्वारा किया गया है । गाने में अभिनय करने वाले कलाकार अमित , हितेश, रेणु, पूजा , पल्लवी , ज्योति, मरियम, बीडीएससी क्लब भैरमगढ़ हैं । अमित ने बताया कि क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर जोरदार शुरुआत की है। जैसे-जैसे विश्व कप आगे बढ़ेगा, यह गीत और भी वायरल होता जाएगा
गाने के बोल ” जीतेगा इंडिया जीतेगा भारत जीतेगा इंडिया फिर एक बार ” लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। बहुत सुंदर लाइन्स है- चांद वर्ल्ड कप है..देश चंद्रयान है.. एक एक खिलाड़ी विक्रम- प्रज्ञान है…