जिसे क्रिटिकल केस बताकर रेफर किया, एम्बुलेंस में उसकी नॉर्मल डिलवरी हुई

गीदम स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही

नई व्यवस्था में 102 में नियुक्त महिला ईएमटी सेवा से बाहर

बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा

स्वास्थ्य विभाग और लापरवाही एक सिक्के के दो पहलू बन गए हैं ।लेबर पेन के इमरजेंसी मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है ।बीते मंगलवार को गीदम स्वास्थ्य केंद्र में मेटापाल  निवासी गर्भवती महिला पीसो बाई को लेबर पेन को क्रिटिकल बताकर 108 में जगदलपुर डिमरापाल रिफर कर दिया  गया, लेकिन बीच रास्ते में किलेपाल के समीप उसका नार्मल डिलवरी हो गया । नार्मल डिलवरी में ईएमटी श्याम कश्यप और पायलेट ईश्वर साहू ने सहयोग किया । यहां यह बताना जरूरी है कि डिलवरी केस के लिए महतारी 102 वाहन की व्यवस्था सरकार ने कर रखी है, इसके बावजूद उक्त वाहन की सेवाएं लोगों को नहीं मिल रही है। यह भी सवाल उठता है कि जब नार्मल डिलीवरी 108 में ज्यादातर होती है, तो महिला ईएमटी तैनात क्यों नहीं होती । लेबर पेन के मामले में 102 वाहन भेजने की बजाय 108 वाहन उपलब्ध कराया जाता है । उल्लेखनीय है कि 102 महतारी एम्बुलेंस में ईएमटी महिला नियुक्त थीं, लेकिन उन्हें हटा दिया गया और अब समस्याएं हो रही है। महतारी एक्सप्रेस 102 को लेकर नई कंपनी के साथ सरकार के अनुबंध के बाद से  बगैर ईएंमटी के ही 102 एम्बुलेंस चल रही हैं, जिनमें हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही प्रसव होने पर दिक्कत होती है। प्रशिक्षित होने की वजह से ईएमटी ऐसे केस को हैंडल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...