ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का विवाद गहराया

विधायक व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विधिवत चुनाव कराने की मांग

दंतेवाड़ा @ बस्तर अपडेट

बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन में सदस्यों के बीच विवाद गहराता नजर आ रहा है। संगठन दो धड़े में बंट गया है। सोमवार को बीटीओए के सदस्यों ने दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी व कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंप संस्था के विधिवत चुनाव की मांग की।
विधायक चैतराम अटामी से चर्चा में सदस्यों ने वर्तमान संचालित कमिटी की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष जताते हुए कहा कि बिना किसी निर्वाचन या आम चुनाव के जो भी बी टी ओ का संचालन कर रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाकर विधिवत निर्वाचित कमिटी द्वारा चुनाव करवाया जाये | विधायक चैतराम अटामी ने सदस्यों की बात सुनी और सारे सदस्यों के साथ कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी से मुलाकात कर मामले की विस्तृत जानकारी दी। चर्चा उपरांत बीटीओए के बायलॉज अनुसार यह निर्णय लिया गया कि जब तक चुनाव संपन्न नहीं हो जाता संचालन पूर्व निर्वाचित कमिटी ही करेगी, क्योकि उसके बाद किसी भी तरह का चुनाव बीटीओए में नहीं हुआ है। 17 जुलाई से पहले बी टी ओ की पूर्व निर्वाचित कमेटी चुनाव संपन्न करवाएगी।

ज्ञापन सौंपने के बाद बैठक
विधायक व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद बीटीओए के सदस्य किरंदुल संस्था कार्यालय पहुंचे और बैठक आयोजित की, जिसमे यह निर्णय लिया गया कि 17 जुलाई से पूर्व चुनाव संपन्न कराया जायेगा।
विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि बीटीओए के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाएं और जो निर्वाचित हो, वही संचालन करे। किसी भी तरह की तानाशाही, अराजकता बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी माहौल ख़राब करने की कोशिश करता है, उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

800 से ज्यादा मेम्बर

बीटीओए ट्रक मालिकों का पंजीकृत संगठन है, जिसमे 800 से अधिक सदस्य है और 1494 से अधिक गाड़ियां हैं। इस संस्था का अपना बायलॉज है, जिसके नियमानुसार वार्षिक चुनाव होते है और सदस्य संस्था के अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष व सह सचिव को चुनते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...