दंतेवाड़ा पोस्ट ऑफिस में ब्लैक आउट जैसी स्थिति

बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा स्थित जिले के सबसे बड़े उप डाकघर में जनरेटर कबाड़ होने लगा है। बिजली गुल होने की स्थिति में यहां कामकाज पूरी तरह ठप हो जाता है। मंगलवार को यहां सुबह से दोपहर ढाई बजे तक बिजली बंद रही, जिससे डाकघर के जरूरी कामकाज ठप रहे। पोस्टल बैंकिंग लेनदेन के काउंटर भी बंद रहे, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा। दूर-दराज से आए ग्रामीण मायूस होकर लौटे। रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट के काम नहीं हो सके। इसके अलावा करीब 6000 वोटर आईडी कार्ड की एंट्री और डिस्पैच का काम भी नहीं हो पाया। वहीं, जनरेटर की व्यवस्था नहीं होने से स्टाफ को भी बिजली के इंतजार में निर्धारित समय के बाद भी अक्सर देर तक काम करना पड़ता है।

पोस्ट मास्टर आरसी ठाकुर ने स्वीकारा कि मन्दिर के पास बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने का काम चलने की वजह से सुबह से बिजली बंद है। जेनेरेटर खराब है और यूपीएस भी काम नहीं कर रहा।

ब्लैक आउट के दौरान मिला था जनरेटर
डेढ़ दशक पहले ब्लैक आउट त्रासदी के दौरान पोस्ट आफिस में लाखों रुपए का जनरेटर स्थापित करवाया गया था, जिसके लिए शेड की व्यवस्था और मेंटेनेंस नहीं होने से यह कबाड़ में बदलने लगा है। गर्मी के दिनों और मानसून काल मे बार-बार बिजली गुल होने के दौरान इसका कोई फायदा नहीं मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...