मुख्यमंत्री साय के जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
21 फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय जी के जन्मदिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर युवा मोर्चा दंतेवाड़ा द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जरूरत मंदों के लिए रक्तदान किया गया। इस तरह से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री साय जी को अनोखे रूप से जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित किया। युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक बाजपेई ने सर्वप्रथम स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद क्रमशः पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नाथ यादव व अभिषेक राठौर, बारसुर मंडल अध्यक्ष राजेश नाग सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, श्रवण कड़ती, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष खिरेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मी यादव, अजय अवस्थी, राजतिलक यादव, निखिल नाग, नंदलाल यादव, चंद्र कांत, हरमिंदर, अनिश जार्ज, अजय तेलाम, हिमांशु, प्रताप मांझी, शिव प्रताप, ईश्वर कश्यप, आदर्श ओसवाल, यशवंत निषाद, विकास सिंह, चंदन राय एवं अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...