हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में हो उन्नयन : रामू

जिपं सदस्य रामू नेताम ने 2 माध्यमिक और 4 हाई स्कूलों के उन्नयन के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा

जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री रामू नेताम ने सोमवार को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से मुलाकात कर उन्हें दंतेवाड़ा के दो माध्यमिक स्कूलों को हाईस्कूल में एवं 4 हाई स्कूलों को हायर सेकेंडी स्कूलों में उन्नयन करने की मांग करते हुए कहा कि इन स्कूलों के उन्नयन की आवश्यकता है, क्योंकि क्षेत्र में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, और उच्च कक्षा में अध्ययन के लिए छात्रों को मुख्यालय दंतेवाड़ा अथवा बचेली जाना पड़ता है ।
जिन स्कूलों के उन्नयन की मांग रामू नेताम की है, उनमें शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम माध्यिक शाला बचेली व माध्यमिक शाला दुगेली का हाई स्कूल में उन्नयन, शासकीय हाई स्कूल बालपेट, शासकीय हाई स्कूल आंवराभाटा, शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल मेंडोली व शासकीय हाई स्कूल पंडेवार का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन करना शामिल है। जिपं सदस्य नेताम के मुताबिक
ये पूरे स्कूल विकास खंड दंतेवाड़ा के अन्तर्गत संचालित हैं।
रामू नेताम ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि यदि इन स्कूलों का उन्नयन कर दिया जाएगा तो अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा लेने में आसानी होगी। नेताम ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए इस विषय में शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...