दंतेवाड़ा कलेक्टर समेत अफसरों को हटाएं- नवीन

मां दंतेश्वरी कॉरीडोर में आरोपो से घिरे अफसरों की बढ़ी मुश्किलें

भाजपा नेता ने खोला मोर्चा

राशि रिकवरी व एफआईआर की भी मांग

बस्तर अपडेट/दंतेवाड़ा

भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा नवीन विश्वकर्मा ने मां दंतेश्वरी कॉरीडोर निर्माण घोटाले के सवेदनशील मामले में कलेक्टर व आरईएस कार्यपालन अभियंता समेत अन्य अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इन अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। भाजपा नेता विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में जिला प्रशासन के अफसरों ने जिस तरह बड़े घोटाले किए और मांई दंतेश्वरी मन्दिर को भी नहीं बख्शा, उसकी खबरें विभिन्न अखबारों व समाचार माध्यमो में आ रही हैं, उससे न सिर्फ दंतेवाड़ा क्षेत्र की, बल्कि पूरे बस्तर की बदनामी हो रही है। अब चूंकि नई भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य स्तर से जांच टीम गठित की है, तो कथित घोटाले से संबंधित अधिकारियों द्वारा साक्ष्यों और जांच को प्रभावित करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। माननीय मुख्यमंत्री को इस तथ्य को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों को दंतेवाड़ा जिले से हटा देना चाहिए। साथ ही दंतेवाड़ा जिले में भूपेश सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल में जितने घपले किये गए, और नए निर्माण के नाम पर 10 साल से कम पुराने भवनों को तोड़े जाने की भी सूक्ष्मता से जांच कर उसकी रिकवरी इन्हीं अफसरों से करवाकर एफआईआर दर्ज करवाना चाहिए।

कथित घोटाले की जांच करने पहुंचे ईएनसी

ज्ञात हो कि माँ दंतेश्वरी मंदिर कॉरीडोर निर्माण में करोड़ो रुपए घोटाले के आरोपों से संबंधी खबरें अखबारों और विभिन्न समाचार माध्यमों में छपने के बाद राज्य सरकार ने आरईएस के शीर्ष अधिकारी अनिल राही को जांच के लिए दंतेवाड़ा भेजा है, जिन्होंने शुक्रवार को भी निर्माण स्थल का जायजा लिया। ईएनसी राही ने इस मामले में मीडिया के सवालों से बचते हुए कहा कि अभी साइट का निरीक्षण कर रहे हैं, इसके बाद दस्तावेजों का मिलान करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...