पुरातत्व विभाग ने उजाड़ा समलूर में शिवालय का शेड

शिव मंदिर का शेड उजाड़ने से नाराज हुए ग्रामीण
मामला समलूर के ऐतिहासिक करली महादेव मंदिर का

बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा

गीदम ब्लॉक के समलूर में ऐतिहासिक करली महादेव मंदिर परिसर में बने अस्थायी शेड उजाड़ने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। केंद्रीय पुरातत्व विभाग आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के स्टाफ ने ग्रामीणों को सूचित किए बगैर ही यह शेड उजाड़ दिया। जबकि शेड निर्माण के लिए धनराशि जिला प्रशासन ने मुहैया करवाई थी, ताकि यहां पूजा-पाठ एवं अन्य आयोजनों के दौरान लोगों को बारिश व तेज धूप से बचाया जा सके। लेकिन मन्दिर की देख रेख कर रहे केंद्रीय पुरातत्व विभाग ने दो दिन पहले इसे तोड़ दिया, जिसकी जानकारी मिलने पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर से मुलाकात करने की बात कही है।

महाशिवरात्रि पर भरता है मेला
ऐतिहासिक करली महादेव मंदिर 11-13 वीं शताब्दी में निर्मित माना जाता है। तत्कालीन नागवंशी शासकों ने इसका निर्माण करवाया था। दैनिक पूजा पाठ के अलावा महाशिवरात्रि पर यहां मेला भरता है, जिसमें 12 गांवों से देवी-देवताओं के प्रतीक लाए जाते हैं और हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...